Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
18 October 2025   bharatiya digital news Admin Desk



मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा लखनऊ–अयोध्या–सुलतानपुर खण्ड के अमृत भारत स्टेशनों का निरीक्षण

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ: उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा द्वारा लखनऊ- अयोध्या- सुलतानपुर- लखनऊ रेल खण्ड का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मल्हौर, बाराबंकी, दर्शननगर, अयोध्या धाम, भरतकुंड तथा कूड़ेभार स्टेशनों का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा, ट्रैक की स्थिति, सिगनलिंग प्रणाली, स्टेशन संरचना एवं यात्री सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, एलईडी लाइटिंग, पेयजल व्यवस्था, डिजिटल सूचना बोर्ड, आकर्षक स्टेशन भवन तथा हरित परिसर जैसी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इन कार्यों के पूर्ण होने से यात्रियों को एक नये, आधुनिक और सौंदर्यपूर्ण स्टेशन अनुभव की प्राप्ति होगी।  

 निरीक्षण के दौरान  मण्डल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने “अमृत संवाद” के तहत स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं रेल उपभोक्ताओं से भी संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से प्राप्त सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि “रेलवे और समाज एक-दूसरे के पूरक हैं। स्टेशनों के विकास में स्थानीय समुदाय की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। यात्रियों से प्राप्त सुझाव अमृत भारत स्टेशन योजना को और अधिक प्रभावी एवं जन-केंद्रित बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।”  आज के इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ संबंधित शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva